PADMAAVAT: अकेले कमरे में खुद को बंद कर जब RANVEER बने थे खिलजी, मनोचिकित्सक से कराना पड़ा था इलाज

Views 1

बॅालीवुड के जाने माने एक्टर रणवीर सिंह अपने हर किरदार में घुसने के लिए क्या कुछ नहीं करते। कुछ भी कहे वे अपने रोल में जान डाल देते हैं। फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह पद्मावती के प्यार में पागल खलनाक आशिक अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभा रहे हैं। ऐसे में उस किरदार में घुसने के लिए रणवीर ने अपनी जी जान लगा दी। सुनने में आया था की इस रोल के लिए उन्होंने खुद को अपने अपार्टमेंट में हफ्तों तक बंद रखा, ताकि वो अपना दिमाग इस किरदार के लिए तैयार कर सकें।

Share This Video


Download

  
Report form