2016 IPL champions Sunrisers Hyderabad went into the auction after having retained David Warner and Bhuvneshwar Kumar. With three RTM options in their kitty, SRH chose to use them on Shikhar Dhawan, Deepak Hooda and Rashid Khan. They bought 23 players in the auction, completing their squad of 25, with eight overseas players. They ended the auction with 65 lakhs left in their purse.
आईपीएल सीजन-11 को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी में मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये तो, इतनी रकम में किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली ने मोहम्मद शमी के लिए भी राइट टू मैच का उपयोग किया। शमी को हैदराबाद ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। चेन्नई ने हरभजन सिंह को दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये की कीमत चुकाई।,,पिछले सीजन अपनी मिस्ट्री स्पिन से सभी को प्रभावित करने वाले राशिद खान के लिए हैदराबाद ने राइट टू मैच का उपयोग किया। उनको पंजाब ने 9 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया था। मनीष पांडे और लोकेश राहुल शनिवार को हुई नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे।