India defeated Pakistan in the final. India defeated Pakistan by 203 runs on Tuesday in the semi-finals of the ongoing Under-19 Cricket World Cup in New Zealand. Team India's junior cricketers performed unilaterally in the match. From India, where Shubhaman Gill set Century, Ishana Porrel took 4 wickets. After Team India's victory in the match, fans felicitated on social media fiercely. During this, he also made fun of Pakistan's team. People on Twitter made fun of Pakistan. Let's know what people said
भारत ने पाक को करारी शिकस्त दी। न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान को 203 रन से हरा दिया। मैच में टीम इंडिया के जूनियर क्रिकेटर्स ने एकतरफा परफॉर्म किया। भारत की ओर से जहां शुभमन गिल ने सेन्चुरी लगाई, तो वहीं ईशान पोरेल ने 4 विकेट लिए। मैच में टीम इंडिया की जीत के बाद फैन्स ने सोशल मीडिया पर जमकर सेलिब्रेट किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की टीम का जमकर मजाक भी बनाया। ट्विटर पर लोगों ने पाक का खूब मजाक उड़ाया । आइए जानते है कि लोगों ने क्या कहा