On Wednesday morning, the body of the woman found out that it was killed by killing her ax. Inquiries of children went to the husband's suspicion of murder, the sister who arrived here lodged a report of murder against brother in law . But accused is arrested. The woman's lover had killed her. Watch this video for more details.
कुछ दिनों पहले इलाहबाद के नैनी रेलवे स्टेशन पर हुई महिला की हत्या के मामले से रविवार को पर्दा उठ गया। आरोपी राजू ने शीला की हत्या आशनाई मे की थी। आरोपी की निशानदेही पर हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाड़ी जीआरपी ने बरामद कर ली है। प्रेस वार्ता करते हुए एसपी रेलवे पीके मिश्रा ने बताया कि राजू सिह उर्फ लोहा पुत्र जोगिंदर सिह निवासी नारी बारी थाना शकरगढ़ इलाहाबाद छिवकी स्टेशन से ट्रेन पकड़कर भागने की फिराक मे था। टीम ने उसे प्लेटफार्म नंबर दो-तीन से शनिवार रात मे पकड़ लिया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |