Rahul Gandhi ने Plane में की Passengers की मदद, Social Media पर Photo Viral | वनइंडिया हिन्दी

Views 836

Rahul Gandhi Helps Co-passenger Place Luggage on Delhi-Guwahati Flight. The photos of the Gandhi scion’s kind gesture are going viral on social media, with many users lauding him for being down to earth and not putting on airs of a usual VIP traveler.Some passengers also asked Rahul to pose for selfies with them, to which he happily obliged.After landing in Guwahati, the Congress president went to poll-bound Meghalaya to launch his party’s campaign in the state. After attending a meeting with party leaders, he attended a party-organised concert in Shillong in the evening to reach out to young voters.


राहुल गांधी जब से कांग्रेस अध्यक्ष बनें हैं तब से ज्यादा सोशल हो गए हैं तो वहीं लोगों से खुद भी मिलने भी लगे हैं... और तो और सेल्फी भी लेने लगे हैं.. राहुल गांधी मेघालय के दौरे पर थे इस दौरान प्लेन में सफर करने का उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है.. सफर के दौरान राहुल जिस सीट पर बैठे थे उन्हीं के बगल में बैठे शख्स के सामान रखने में राहुल गांधी ने मदद की... दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट में ली गई ये तस्वीरें कई लोगों ने ट्वीट और शेयर की हैं.... तस्वीरों में राहुल अपने सहयात्रियों के सामान को व्यवस्थित करते दिखाई देते हैं.. कुछ यात्रियों ने उनके साथ तस्वीरें भी लीं। इस दौरान राहुल काफी कूल नजर आ रहे थे... गौरतलब है कि राहुल गांधी मंगलवार को मेघालय में कई कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए गए हैं.... ये तस्वीरें भी उनके दिल्ली से गुवाहाटी की यात्रा के दौरान ली गईं... मेघालय के दौरे पर राहुल गांधी काफी एक्टीव दिख रहे हैं.. और ये तस्वीर बताती है की राहुल गांधी कितने डाउन टू अर्थ हो गए हैं और लोगों की मदद को हमेशा सामने आते हैं....

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS