कराटे सीखने गई लड़की को गुरु ने बनाया रेप का शिकार, बनाया MMS

Views 59

A young woman raped by teacher and oscene mms made in Kanpur


कानपुर। यूपी में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में अपने पति के साथ रहने वाली महिला अपनी आत्मरक्षा के लिये कराटे कोचिंग ज्वाइन की थी। कराटे सिखाने वाला ट्रेनर उमा शंकर से उसकी दोस्ती हो गयी। महिला का आरोप है कि एक दिन उमा शंकर ने उसको अपने घर बुलाया और मिठाई ने नशीला पदार्थ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गयी। जब उसको होश आया तब उमा शंकर ने उसको अश्लील एमएमएस दिखाया और किसी को ना बताने की धमकी दी।

बीती 10 जनवरी को उमा शंकर ने उसको फिर से अपने घर बुलाया और उन्नाव कोर्ट ले जाकर कोर्ट मैरिज कर ली। महिला का आरोप है कि शादी करने के बाद उमा शंकर रोजाना घर बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करने लगा जिससे आजिज आकर वह सामाजिक संस्था के पास पहुंची और अपनी आपबीती बताई। महिला की आपबीती सुनने के बाद एनजीओ सामाजिक संस्था के लोगों ने महिला के साथ थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS