Union Budget 2018 : Senior Citizens पर मेहरबान हुए Jaitley|| वनइंडिया हिंदी

Views 89

Union Budget 2018: For senior citizens, exemption of interest income on deposits raised to Rs. 50,000. With the objective of providing a dignified life to senior citizens of India, Union Finance Minister Arun Jaitley announced significant incentives for senior citizens in Union Budget 2018-19 in Parliament on Thursday. Jaitley said the exemption of interest income on deposits with banks and post offices will be increased from Rs. 10,000 to Rs. 50,000, and TDS shall not be required to be deducted on such income.

वित्त मंत्री अरुण जेटली के आम बजट 2018 में हर वर्ग को खुश करने की कोशिश की गई है.. छोटे व्यापारी से लेकर किसानों तक की उम्मीदों को पूरा किया गया है.. महिलाओं को भी इस बजट से काफी लाभ मिला है.. फिर, मोदी सरकार के इस आम जनता बजट से भला सीनियर सीटिजन्स कैसे अछूते रह सकते थे..बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई कर लाभ का प्रस्ताव है। इसमें शामिल हैं: बैंकों और डाकघरों से ब्याज आय के लिए कर छूट सीमा में 10,000 रुपये से 50,000 रुपये तक की वृद्धि और धारा 80 डी और 80 डीडीबी के तहत स्वास्थ्य बीमा और चिकित्सा व्यय में बढ़ोतरी..। यह प्रस्ताव बुजुर्गों के लिए फायदे का सौदा है क्योंकि बैंकों और डाकघरों की योजनाओं की मदद से ही यह अपनी आय का अधिक लाभ उठाते है ।

Share This Video


Download

  
Report form