Amit Shah hails Union Budget, says it gives new wings to aspirations of poor. BJP chief Amit Shah on Thursday said the Union Budget gives new wings to aspirations of the poor. Shah praised Prime Minister Narendra Modi and Jaitley for the "historic" step of raising MSPs to 1.5 times the costs incurred by farmers and said it showed the government's commitment to farmers and doubling their income.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2018-19 के लिए आम बजट सदन में पेश कर दिया है... सरकार ने इसे गरीब और आम लोगों का बजट बताया है.. आम बजट पर बोलते हुए अमित शाह ने कहा की ये शानदार बजट है और इस बजट में सरकार ने सभी वर्गों का खासा ध्यान रखा है... शाह ने कहा कि छोटे उद्योगों के लिए बजट में काफी कुछ दिया गया है. उन्होंने कहा कि बजट के प्रावधानों से छोटे और मझोले उद्योगों को काफी लाभ होगा.