India skipper Virat Kohli returned to the field after getting hurting his knee and took a brilliant diving catch forward to dismiss David Miller for 7 and get Kuldeep Yadav his second wicket of the 1st ODI against South Africa. Miller was the fifth SA wicket to fall. Another one bites the dust. Flighted ball outside off, Miller lunges forward and drives it to short cover where Kohli lunges forward and takes the catch, the third umpire has a look and the catch is clean. David Miller c Virat Kohli b Kuldeep Yadav 7.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 6 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 28.1 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 134 रन बना लिए हैं.भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छह मैचों की सीरीज के पहले मैच में डरबन के किंग्सटन मैदान में दक्षिण अफ्रीका ने सधी हुई शुरुआत की, लेकिन लंबी साझेदरी बनते बनते रह गई. 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने जे पी डुमिनी को बोल्ड आउट कर दिया. डुमिनी 18 गेदों पर 12 रन ही जोड़ सके. वहीं इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. डु प्लेसिस ने 54 गेंदों में ही अपना तीसरा वनडे अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस पारी की मदद से दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 28 वें ओवर में ही चार विकेट के नुकसान पर 131 रन हो गया था.