बच्चों को लेकर स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. दिल्ली के खजूरी खास इलाके के एक स्कूल में एक छात्र तुषार की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. बच्चा स्कूल के बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिला था. छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर बच्चे से जुड़ी जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि तुषार की मौत काफी देर पहले ही हो गई थी. अगर उनके बच्चे को सही समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी.