Virat Kohli's 33rd ODI century helped India take a 1-0 lead over South Africa after beating the hosts by six wickets in the first ODI at Durban. Kohli has reached Ganguly’s record in a mere 44 matches as Indian cricket team’s captain, and Former skippers MS Dhoni and Sachin Tendulkar are tied with six centuries each as India captain in ODIs. lets know more about it.
डरबन में टीम इंडिया की ओडीआई मैच की पहली जीत से क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह बढ़ा है.. इस ऐतिहासिक मैच ने कई रिकॉर्ड्स कायम किए.. टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली के मुकाबले किसी भी मौजूदा खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर इतने शतक नहीं बनाए है..खास बात तो यह है कि कोहली का दक्षिण अफ्रीका में यह पहला शतक है ..बात की जाएं रिकॉर्ड्स की तो सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के बाद कोहली नौ देशों में एकदिवसीय शतक बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए है.