Considering Auspicious Muhurat before doing any auspicious work has great importance in Hinduism. According to the scriptures, it is important to consult auspicious time to start any work to ensure the good result.Therefore, when the foundation of a new house or to enter to the new house (Grih Pravesh) then it should be done in auspicious time. Watch here our expert astrologer Acharya Ajay Dwivedi Ji talking about subh Muhurat of 2018 for foundation of new house and grih pravesh.
हिन्दु धर्म में शुभ मुहूर्त का बड़ा ही महत्व होता है । शास्त्रों के अनुसार किसी भी काम की अच्छी शुरुआत और उसके अच्छे परिणाम के लिए शुभ मुहूर्त का होना जरूरी है । इसलिए जब किसी नये घर की नींव डालनी हो या फिर गृह प्रवेश करना हो तो उसे शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए । आइए आचार्य अजय द्विवेदी से जानते है साल 2018 में नींव पूजन और गृह प्रवेश के शुभ मुहूर्त कब-कब है ।