आपने अब तक कई बार फिल्मों में भूतों को देखा होगा। भूत लगने वाला आदमी कैसी-कैसी हरकतें करने लगता है यह भी पर्दे पर ही देखा होगा। लेकिन पलामू जिले के हैदरनगर में आपको हकीकत में अजीबोगरीब हरकतें करते हुए लोग ऐसे ही लोग मिल जाएंगे। दरअसल स्थानीय लोगों का दावा है कि यहां के भगवती धाम पर भूतों को पकड़ा और भगाया जाता है।