जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले की यसपुर पंचायत का गजिया गांव, जहां शराबबंदी की ग्रामीणों ने मन में ठानी और प्रयास किया। इसका परिणाम है कि आज इस पंचायत के नौ गांवों में शराब पूरी तरह बंद है। देखादेखी आसपास की चार और पंचायतों दुग्धा, नवागढ़ आदि में भी शराब पर नब्बे प्रतिशत तक रोक लग चुकी है।