हाथरस में बुधवार को आबकारी टीम ने 10 साल पहले पकड़ी गईं अवैध शराब की 400 पेटियों को नष्ट कराया। इन पेटियों में बंद बोतलों में भरी शराब को एक गन्दे नाले में डाल दिया गया। शराब को नाले में डालने के दौरान वहां से निकलने वाले राहगीर इस नज़ारे को ठिठक कर देखते रहे।