Delhi Hit and Run Accident in Harinagar - Men Left to Die on Road - Delhi Road Accident

Hindustan Live 2018-02-16

Views 22

पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर इलाके में बुधवार सुबह एक मामले में राजधानी के बदनुमा चेहरा दिखाई दिया, जिसमें एक व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। लेकिन तमाशबीन लोगों में से किसी ने भी इस मामले की जानकारी नहीं दी। हद तो यह रही कि इलाज के लिए तड़प रहे इस व्यक्ति का मोबाइल भी लेकर एक व्यक्ति फरार हो गया।

Share This Video


Download

  
Report form