पुरानी पेंशन योजना, कैशलेस इलाज सहित दस सूत्री मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी लगातार दूसरे दिन हड़ताल पर रहे। कर्मचारियों ने कोषागार, रजिस्ट्री, पीडब्लूडी, विकास भवन, सिंचाई, वन विभाग, श्रम विभाग, आबकारी विभाग, उद्यान सहित विभिन्न विभागों में तालाबंदी की। उन्होंने शर्ट उतारकर पीडब्लूडी गेट पर प्रदर्शन किया और सरकार से जल्द निर्णय लेने की मांग की। जिला अस्पताल में भी इमरजेंसी सेवा को छोड़कर सुबह 8 से 11 बजे तक पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताल पर रहा।