बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के मुंबई के घर की तस्वीरे सामने आई हैं। यह तस्वीरें पॉपुलर इंटीरियर मैगजीन Casa Vogue ने शेयर की हैं। अक्षय-ट्विंकल के घर की ये तस्वीरें देखकर कोई भी कह सकता है कि ट्विंकल को इंटीरियर डिजाइनिंग से बेहद प्यार है। बता दें कि ट्विंकल खन्ना फिल्म एक्ट्रेस के अलावा इंटीरियर डिजाइनर और कालम्निस्ट हैं।