Sakshi Malik got Bronze medal for india in Rio Olympics 2016

Hindustan Live 2018-02-16

Views 7

ओलंपिक में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान 23 वर्षीय साक्षी ने कहा 'योगेश्वर दत्त और सुशील कुमार मेरे आदर्श पहलवान हैं। दोनों ने ओलंपिक में पदक जीते और मुझे खुशी है कि मैंने इनके पदचिन्हों पर चलते हुए पदक हासिल कर लिया।' पहले राउण्ड की समाप्ति पर 0-5 से पीछे हो चुकीं ‘कमबैक क्वीन’ कही जाने वाली साक्षी ने अपने नाम की प्रतिष्ठा के अनुरूप दूसरे राउण्ड में जबरदस्त वापसी करते हुये सारा पासा पलट दिया। भारतीय पहलवान ने गजब के दाव पेंच दिखाते हुये 8-5 से मुकाबला और कांस्य पदक जीत लिया।

पहले राउंड में पिछड़ने के बारे में उन्होंने कहा 'मेरी प्रतिद्वंदी पहलवान मेरी छोटी ऊंगली को मरोड़ने की कोशिश कर रही थी और मैं इससे बाहर निकलना चाह रही थी। मैं इस स्थिति में आक्रमण नहीं कर सकती थी। ब्रेक के दौरान कोच ने कहा कि तीन मिनट ही बचे हैं और उन्होंने मुझे हैंड टू हैंड खेलने की बजाय बाहर से आक्रमण करने की सलाह दी और यह दांव मेरे काम आया।'

Share This Video


Download

  
Report form