Martin's died in saving a woman and children in madhya pradesh

Hindustan Live 2018-02-16

Views 5

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में हुए एक हादसे ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए। दिल दहलाने वाले इस हादसे में एक फुटबॉलर ने अपनी जान की परवाह किए बिना बेहद बहादुरी से एक महिला और बच्चे को बचा लिया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।

उन पर इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिर गया। जांबाज फुटबॉलर बबलू मार्टिन काफी बहादुरी के साथ काफी समय तक इमारत के नीचे दबे जिदंगी और मौत की जंग लड़ रहे थे। काफी मश्क्कत के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बबलू को निकाल तो लिया पर उनकी हालत काफी गंभीर थी।

इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर रेफर कर दिया गया। यहां कई घंटों बाद मार्टिन ने दम तोड़ दिया। मार्टिन की मौत की खबर सुनते ही पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई।

गौरतलब है कि मैहर में शनिवार को तीन मंजिला इमारत गिरने से पहले एक तरफ झुक गई थी। इसी दौरान बबलू की नजर इस इमारत के नीचे खड़े तीन साल के बच्चे (मयूर) पर पड़ी। मार्टिन भाग कर उसे बचाने दौड़े। मयूर और उनकी मां को तो मार्टिन ने बचा लिया पर खुद इमारत के नीचे दब गए।

मार्टिन के घर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान, दिया 5 लाख का मुआवजा

हादसे की खबर सुनते ही मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान भोपाल से घटनास्थल के लिए रवाना तो हुए पर खराब मौसम के कारण वह वहां रात में पहुंचे। सीएम ने घायलों से मुलाकात की। इसके बाद सीएम ने बबलू मार्टिन के परिजनों से भी मुलाकात की। सीएम शिवराज ने मार्टिन के परिजनों को 5 लाख के मुआवजे का ऐलान किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS