Amitabh and Rekha’s Incomplete story II एक कहानी अमिताभ - रेखा की…

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

बॉलीवुड जॉनर कितनी ही अधूरी प्रेम कहानियों का गवाह रहा है. हालांकि कुछ कहानियां ऐसी भी हैं जो अमर होकर रह गई हैं इन्हीं में से एक है बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और हर दिल अजीज़ रेखा की अनकही प्रेम कहानी. ये वो कहानी है जिसके बारे में सब ने बातें की, इससे जुड़ी कई घटनाएं अख़बारों की सुर्खियां भी बनीं लेकिन इन दोनों ने शायद ही इसे लेकर कभी कोई ज़िक्र किया हो. आज भी जब किसी अवार्ड शो या समारोह में अमिताभ और रेखा साथ मौजूद होते हैं तो एक मोहब्बत का अनकहा सा सिलसिला महसूस किया जाता है.

ये कहानी कहां से शुरू हुई, कैसे शुरू हुई इसके बारे में तो ठीक-ठीक कुछ कह पाना मुश्किल है लेकिन साल 1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' में अमिताभ और रेखा ने पहली बार साथ काम किया था. अमिताभ तब तक स्टार बन चुके थे और फेमस बॉलीवुड ऐक्ट्रेस जया भाधुड़ी से उनकी शादी को भी तीन साल गुजर चुके थे. बस यही वो मोड़ था जहां से अमिताभ और रेखा के बीच कुछ-कुछ होने की ख़बरें आने लगीं. अमिताभ से मिलने के बाद रेखा की पर्सनैलिटी में भी बड़ा बदलाव देखने को मिला. रेखा ने अपने करियर को काफी सीरियसली लेना शुरू कर दिया. उधर अमिताभ भी रेखा के जादू से बाख नहीं पाए थे और पूरी फिल्म इंडस्ट्री में इस प्रेम कहानी के चर्चे होने लगे.

कहा जाता है कि रेखा ने बिना डरे अपने कुछ दोस्तों को अमिताभ के साथ अपने रिश्तों के बारे में साफ़-साफ़ बता दिया. उधर शादीशुदा अमिताभ घबरा गए और रेखा से जुड़े हर सवाल को उन्होंने सिरे से नकार दिया. और फिर वो दिन आया जिसने हंगामा बरपा दिया...अभिनेता ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा मांग में सिंदूर भरकर बिलकुल एक शादीशुदा औरत की तरह पहुंच गईं. ये अफवाह उड़ी कि रेखा और अमिताभ ने चुपके से शादी कर ली है हालांकि रेखा ने कभी इस बारे में कुछ नहीं कहा.

उधर जया के सब्र का बांध अब टूटने लगा था उन्होंने एक दिन रेखा को फोन कर अपने घर डिनर पर बुला लिया. अमिताभ उस वक़्त शहर से बाहर थे, रेखा पहले तो घबराईं लेकिन फिर जया से मिलने चली गईं. कहा जाता है कि डिनर के दौरान रेखा से जया ने अमिताभ और उनके कथित अफेयर पर कुछ भी नहीं कहा हालांकि जब रेखा लौटने लगीं तो जया ने सिर्फ इतना कहा- कुछ भी हो जाए मैं अमिताभ को कभी नहीं छोडूंगी...

ऐसा नहीं है कि रेखा ने कभी अपने रिश्ते पर बात नहीं की. साल 1984 के नव

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS