कानपुर-सिकन्दरा रोड पर स्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के कचरा निस्तारण केंद्र में भीषण आग लग गई। आग लगने के समय प्लांट में छह कर्मचारी मौजूद थे। आपरेटर प्रमोद कुमार की बुरी तरह झुलसने से मौत। इलाके में हड़कम्प। आग की लपटों के साथ केमिकल में विस्फोट से फैली दहशत। गैस का भी रिसाव शुरू हो गया जिससे क्षेत्र के लोगों को शुरू हुई परेशानी। दमकल की कई गाड़ियां पहुंची, आग पर काबू के लिए जूझ रहे दमकल कर्मी। प्लांट पर नहीँ मिले आग से निपटने के इंतजाम। पूर्व में भी कई बार यहाँ लग चुकी है आग। फैक्ट्रियों से निकलने वाले वेस्ट मैटेरियल को डिस्ट्रॉय करने का होता है काम। भारत ऑयल वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिं का है प्लांट।