केंद्र सरकार व आरबीआई द्वारा मंगलवार की आधी रात से 500 व 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने के बाद गुरुवार सुबह बैंकों में सुबह ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। लोगों ने इन बड़े नोटों को बदलवाने के लिए सुबह से ही बैंकों की कतार में खड़े होना शुरु कर दिया।
देश में कहीं भारी भीड़ को देखकर बैंक अफसर व कर्मचारी घबरा गए तो कहीं लोगों की लाइन हाईवे तक पहुंच गई। आइए जानते हैं कि गुरुवार को बैंक खुलने के बाद देशभर के बैंकों की क्या स्थिति रही
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-know-what-is-situation-of-banks-opens-on-thursday-morning-for-500-and-1000-rupees-note-exchange-595963.html