आगरा में किरावली के चौकी इंचार्ज वीरपाल सिंह का नोट गिनते हुए सोमवार शाम एक वीडियो वायरल हो गया। एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने मामला संज्ञाने में आते ही तत्काल प्रभाव से दरोगा को सस्पेंड कर दिया। विभागीय जांच भी शुरू करवा दी। वीडियो में कुछ बातचीत भी रिकार्ड है, जिसमें दस और बीस हजार रुपये की बात हो रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।