टाटा हैक्सा इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। एसयूवी जैसे लुक और फीचर के साथ-साथ एमपीवी जैसे स्पेस की वजह से इसे फिलहाल तो अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। हैक्सा की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और इसे नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किया जाना है। हैक्सा की सीधी टक्कर टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा से होगी।
http://www.livehindustan.com/news/auto/article1-first-drive-review-tata-hacksaw--614339.html