fire breaks out in shopping mall at nawada

Hindustan Live 2018-02-08

Views 15

बिहार के नवादा शहर के प्रजातंत्र चौक के पास स्थित चारमंजिला एमके सेल मॉल में शनिवार की देर रात भीषण आग लग गयी। घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के जवानों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन अभी भी मॉल से धुंआ निकल रहा है। घटना का कारण शार्ट शर्किट बताया जा रहा है। 

प्रजातंत्र चौक के पास एमके सेल मॉल पिछले साल दुर्गा पूजा के एक दिन पहले खुला था। मॉल में कपड़ा, मोबाइल, इलेट्रानिक, जूता चप्पल सहित कई दुकानें थीं। रोज की तरह शनिवार की रात 9 बजे तक मॉल बंद हो गया। देर रात करीब ढाई बजे मॉल में आग लग गयी। एक साथ चारों तल्ले से आग की लपटें निकलते देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। आनन फानन में पहुंची टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। हालाँकि अभी भी मॉल से धुंआ निकल ही रहा है। 

आसपास के लोग अपने घरों से सिलेंडर लेकर भागे
मॉल में आग लगने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को मिली, वे अपने घरों से सामान और सिलेंडर लेकर भागे। कुछ देर के लिए वहां अफरातफरी मच गयी। हालाँकि आग पर काबू  पाने के बाद लोगों ने राहत की साँस ली।

Share This Video


Download

  
Report form