'मायावती दलितों की देवी नहीं, दलित वोटों की सौदागर हैं। पैसे के लिए अंधी हैं। बाबा साहब का मिशन बेच रही हैं। थैलीशाहों के हाथों में दलित व पिछड़ों का सम्मान बेच रही हैं।' यह आरोप मंगलवार को सूरसदन में आयोजित सम्मेलन के दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती पर लगाए।