लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की हालत में कुछ सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य के लिए अगले 48 घंटे बहुत ही अहम बताएं हैं। नेगी को स्टंट डाला गया है। शाम तक वेंटिलेटर से हटाने की उम्मीद है। अस्पताल की ओर से शाम तक बुलेटिन जारी हो सकता है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-uttarakhand-famous-folk-singer-narendra-singh-nagi-s-health-worsens-treatment-in-cmi-1160630.html