K A Infinity organization installed Napkin dispenser machine in agra cant railway station
ट्रेन में सफर करने के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए के.ए. इनफिनिटी संस्था की ओर से सखी सुविधा प्रोग्राम के तहत आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर सेनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर मशीन लगाई गई है। यह मशीन उच्च श्रेणी के प्रतीक्षालय में लगाई गई है और यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है। अपनी तरह की यह एक अनोखी पहल है जिसका महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा। संस्था का कहना था कि ऐसी ही कई मशीनें अन्य रेलवे स्टेशनों पर भी लगाई जाएंगी।