Yuzvendra Chahal is an Indian Cricket Player. Yuzvendra Chahal was born 23 July 1990 (age 26) Jind, Haryana, India. Yuzvendra Chahal is One Of The Best New Face Debut in The World Cricket. Yuzvendra Chahal Chahal is one of only two players in T20 Cricket history to have taken a 6 wicket haul. He Also Play For Royal Challenge Banglore. His Debut Match Against ZImbabwe in 11 June, 2016. He is Only Player Who Represent India in Chess and Cricket Both. He is Very Popular in Youngsters For his Googly Bowling.
शतरंज के खेल में भी भारत के लिए खेल चुके युजवेंद्र चहल...क्रिकेट में शतरंज जैसी चाल और चतुराई से अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को फंसा लेते हैं...शानदार लेग ब्रेक गुगली से युजवेंद्र चहल अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को छकाने में और पैवेलियन भेजने में माहिर हैं...युजवेन्द्र चहल का जन्म 1990 में 23 जुलाई को हरियाणा के जिंद में हुआ...पिता जींद कोर्ट में एडवोकेट हैं...जो उसके लिए क्रिकेट में भी पहले गुरू की तरह साबित हुए...पढ़ाई में शुरू से मन नहीं लगता था...लेकिन क्रिकेट और चेस में उसका दिमाग पहले से ही बहुत तेज था...दोनों खेलों को एक साथ खेलते खेलते एक दिन वो क्रिकेट को ही अपना भविष्य माना...क्रिकेट की दुनिया में भी चहल को चाहने वालों की कमी नहीं है...लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि चहल की खुद की पहली चाहत शतरंज की चाल थी...वो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई टुर्नामेंट खेल चुका है...