South Africa's third defeat in the series but for the third straight time, their batting showed no resilience against India's dominating wrist spin. Left-handed opener Shikhar Dhawan's 63-ball 76, chinaman Kuldeep Yadav's 4-23 and legspinner Yazuvendra Chahal's 4-46 dominated proceedings apart from Kohli's magnificent ton.,Kohli's brilliance, in fact, made up for Rohit Sharma's very poor form with the bat and MS Dhoni's failing touch.
विराट कोहली (160*) के 34वें शतक की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 124 रन के बड़े अंतर से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए 303 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 40 ओवर में 179 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। डुमिनी ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। भारत की तरफ से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और लेफ्ट हैंड के स्पिनर कुलदीप यादव ने चार-चार विकेट झटके। फास्ट बॉलर बुमराह को भी दो विकेट मिले। भारत ने छह मैचों की सीरीज में 3-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का चौथा मुकाबला 10 फरवरी को जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा।