Prime Minister Narendra Modi on Wednesday called the opposition parties to constitute a task force in an endeavour to find the loopholes, if any, in the schemes launched by the Bharatiya Janata Party (BJP) and said that their ultimate goal is to serve the nation.
पीएम नरेंद्र मोदी जब राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के जवाब में स्पीच दे रहे थे तो उस वक्त उन्होंने कांग्रेस के उस सवाल पर भी जवाब दिया जिसमें रेटिंग एजेंसियों पर सवाल किया जाता है... पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी से कहा की आप सरकार पर सवाल उठा सकते हैं लेकिन देश पर नहीं...