जलते अंगारों पर नंगे पांव चलते हुए इन शिवभक्तों को देखकर आप भी इनकी भक्ति के कायल हो जाएंगे। यह नजारा है शुक्रवार को रांची के खेलगांव के समीप गाड़ी गांव में मंडा पूजा का। इस पूजा में भक्तगण (स्थानीय भाषा में भोक्ता) अपने शरीर को कष्ट देकर भक्ति की कड़ी परीक्षा से गुजरते हैं।