हनोई। चीन यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दिवसीय वियतनाम दौरे पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता हुई। इस वार्ता में भारत और वियतनाम ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में रक्षा एवं आईटी समेत विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के मकसद से 12 समक्षौतों पर हस्ताक्षर हुए। इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए वियतमान को 50 करोड़ अमेरिकी डॉलर कर्ज देने की घोषणा की।