बागेश्वर में कोट भ्रामरी मेले में गुरुवार रात कुमाऊं तथा गढ़वाल की अटूट संस्कृति का संगम रहा। कलाकारों ने गीत तथा नृत्य के जरिए मेलार्थियों को रातभर थामे रखा। पुष्कर महर एंड पार्टी ने संगीता मैं फोन करुल, ओ रंगीली बाना हौसिया पराणा गीत से धूम मचा दी।