Gangster Ashok Rathi's wife sushma shot dead in Gurugram

Hindustan Live 2018-02-16

Views 302

गुडगांव के भोंडसी थाना के गांव अलीपुर के बस अड्डे पर गैंगेस्टर अशोक राठी की पत्नी सुषमा की गोली मार हत्या कर दी गई।

सुषमा गांव से अपनी बेटी को बस अड्डे पर छोडने आई थी। उसकी बेटी जीडी गोयनका स्कूल की बस में सवार होकर 100 मीटर गई थी की सेंट्रो कार में आए हमलावरों ने फायर कर दिया। स्कूटी पर बैठने जा रही सुषमा को एक गोली सिर में और दो गोली छाती में लगी। इस वारदात के बाद आसपास मौजूद लोग भाग निकले और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।

Share This Video


Download

  
Report form