गुडगांव के भोंडसी थाना के गांव अलीपुर के बस अड्डे पर गैंगेस्टर अशोक राठी की पत्नी सुषमा की गोली मार हत्या कर दी गई।
सुषमा गांव से अपनी बेटी को बस अड्डे पर छोडने आई थी। उसकी बेटी जीडी गोयनका स्कूल की बस में सवार होकर 100 मीटर गई थी की सेंट्रो कार में आए हमलावरों ने फायर कर दिया। स्कूटी पर बैठने जा रही सुषमा को एक गोली सिर में और दो गोली छाती में लगी। इस वारदात के बाद आसपास मौजूद लोग भाग निकले और कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया।