Transportation of coal from the mine to start Lalmtia in dhanbad

Hindustan Live 2018-02-16

Views 1

स्थानीय बेरोजगार द्वारा आउटसोर्सिंग कंपनी में काम देने की मांग को लेकर नीमा गेट पर प्रदर्शन के कारण कड़ी सुरक्षा के बीच स्थानीय डंफरों की मदद से कोयला ढुलाई का काम शुरू हो गया है। शुक्रवार की सुबह भी स्थानीय बेरोजगार कंपनी में काम देने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते रहे। पिछले दिनों हादसे के बाद एक ओर जहां कोयले की खुदाई एक तरह से ठप हो गई थी वहीं दूसरी ओर जो कोयले का डिस्पैच हो रहा था जिसे स्थानीय बेरोजगारों ने बंद करा दिया था। ईसीएल की राजमहल परियोजना में कार्यरत प्राइवेट कम्पनी द्वारा हाइवा वाहनों से कोयला ढुलाई का कार्य शुरू किया गया।

Share This Video


Download

  
Report form