पंजाब के गुरदासपुर और चाकरी पोस्टों पर सात आतंकवादियों के देखे जाने की खबर है। इस खुफिया रिपोर्ट के बाद दिल्ली एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
खुफिया रिपोर्ट के अनुसार, उन आतंकियों के पास सेना की वर्दी है, जो कैप्टन और सुबेदार रैंक की है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि भारतीय सीमा में घुसपैठ के बाद उन्होंने सेना की वर्दी पहन ली है।
एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशनों के अलावा, पंजाब चुनाव में तैनात सरकारी कर्मचारियों को भी सतर्क कर दिया गया है।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-7-terrorists-seen-in-army-uniform-security-tightened-at-delhi-airport-and-metro-stations-669450.html