Bihar’s human chain people arrives in human chain gets excited II मानव श्रृंखला बिहार

Hindustan Live 2018-02-16

Views 0

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के समर्थन में राज्यव्यापी विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के लिए लोग पूरी तरह से उमड़ चुके हैं। इस दौरान बिहार के अलग-अलग जगहों पर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। स्कूली बच्चों के साथ बड़े-बूढ़ों में भी इस श्रृंखला में शामिल हो रहे हैं।

बतादें कि यह श्रृंखला 11 हजार 292 किलोमीटर लंबी होगी। इसमें दो करोड़ लोग भाग लेंगे, जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा। इसके लिए लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि पटना पहुंच गए हैं। दोपहर 12.15 से एक बजे तक मानव श्रृंखला बनेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गांधी मैदान में इसमें भाग लेंगे।

http://www.livehindustan.com/news/patna/article1-bihar-people-arrives-in-human-chain-gets-excited-673718.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS