सपा से निष्कासन का दंश झेलकर चंद दिनों पहले वापसी करने वाले पार्टी महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने सोमवार को दावा किया कि विधान सभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में अंतिम भूमिका उनकी होगी। टिकट वितरण के सवाल पर पहले उन्होंने कहा कि यह तो नेता जी से पूछो, वह पार्टी के महासचिव और पार्लियामेंट्री बोर्ड का मेम्बर सेकेट्री हैं जो टिकट तय करता है तो क्या भूमिका नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अंतिम भूमिका तो उन्हीं की होगी।