फिल्मी स्टार के लिए उनके फैन्स की दीवानगी अकसर देखने को मिलती है। फैन्स कई बार अपने स्टार के लिए कई हद पार कर जाते हैं। इस बार अक्षय कुमार के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब उनके एक फैन ने उनसे मुलाकात के लिए कुछ ऐसा किया कि अक्षय को उस फैन से मिलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-akshay-kumar-fan-came-from-haridwar-on-a-cycle-to-meet-him-673703.html