BSF और CRPF के जवानों के सामने आकर कैंटीन की सुविधाओं और अफसरों के व्यवहार की शिकायत करने के बाद अब सेना में लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह का वीडियो सामने आया है। टीवी चैनल्स पर दिखाई जा रही एक वीडियो में लांस नायक यज्ञ प्रताप ने अपने बड़े अफसरों पर खुद को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। यज्ञ ने अफसरों के व्यवहार पर कड़ी टिपण्णी करने हुए सवाल किया है कि जवानों से कपड़े धुलवाना औएर बूट पॉलिश करवाने को कैसे सही कहा जा सकता है?
http://www.livehindustan.com/news/article/article1--new-video-of-indian-army-jawan-yagya-pratap-singh-complaining-about-exploitation-663562.html