दुनिया की सैर कौन नहीं करना चाहता और अगर आपको मुफ्त में किसी आइलैंड पर रहने का मौका मिले तो इससे भला आखिर क्या हो सकता है। अक्सर लोगों के घूमने के शौक के आगे पैसा और जॉब जैसी जिम्मेदारियां आ जाती हैं लेकिन एक ऐसा आइलैंड भी है जो आपको फ्री में रहने-खाने की सुविधा दे रहा है। आस्ट्रेलिया की तस्मानिया पार्क एंड वाइल्डलाइफ सर्विस घूमने और नई जगह देखने के शौक़ीन लोगों के लिए एक ज़बरदस्त मौका लेकर आई है। इस ऑफ़र के तहत कुछ शर्तों का पालन कर आप तस्मानिया आइलैंड पर 6 महीने तक फ्री में रह सकते हैं।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-tasmanian-island-for-six-months-free-of-cost-680243.html