भारतीय धर्म-संस्कृति और दर्शन में ज्योतिष शास्त्र तथा नक्षत्र संबंधी गणनाओं की व्यापक मान्यता है। नक्षत्र या तारे, ग्रह तथा राशियां परस्पर मिलकर अपना शुभाशुभ प्रभाव जगत के प्राणियों पर डालते हैं। आपके लिए यहां एक क्लिक पर उपलब्ध हैं सुयोग्य पंडितों व ज्योतिषाचार्यों द्वारा तैयार राशिफल, अंक राशि, प्रतिदिन से लेकर पूरे वर्ष का पंचांग, हस्तरेखा, वास्तु एवं रत्नों से जुड़ी व्यापक जानकारियां, जो आपके जीवन को आसान बनाएंगी।
http://www.livehindustan.com/astrology/