नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने कहा कि दुनियाभर में ग्लोबलाइजेशन हो रहा है। हम भी उसी राह में चल रहे हैं। डिजिटलाइजेशन भी तेजी से बढ़ा है। ग्लोबलाइजेशन यानी पश्चिम से पूरब की तरफ आने वाला। आइए, अब हम करुणा का वैश्वीकरण करें। पूरब से पश्चिम की ओर। हम काशी से संकल्प लें कि नैतिकता वाले देश का निर्माण करेंगे। 'विल फॉर चिल्ड्रेन' की शुरुआत करें, बचपन और बेटियों को बचाएं।