जिला प्रशासन की ओर से भेजी गई मतदाता पर्ची आपको मिल गई है लेकिन वोटर कार्ड नहीं है तो परेशान न हों। आप प्रशासन की ओर से भेजी गई फोटो युक्त मतदाता पर्ची दिखा कर वोट डाल सकते हैं। सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने गुरुवार को ‘हिन्दुस्तान’ से खास बातचीत में यह जानकारी दी।
http://www.livehindustan.com/news/up-election/article1-photo-bearing-voter-can-give-a-vote-by-showing-slip-said-t-venkatesh-707205.html