णकारी तुलसी आध्यात्मिक महत्व के साथ ही औषधि के रूप में भी काफी महत्व रखती है। बदलते मौसम में बच्चों को होने वाली सर्दी-जुकाम से लेकर पुराने बुखार तक के इलाज में तुलसी और इसका बीज बहुत फायदेमंद है। कविराज गोपाल कृष्ण मिश्र बता रहे हैं तुलसी और इसके बीज के सात फायदे।
http://www.livehindustan.com/news/health-news/article1-know-all-about-basil-leaves-basil-seeds-home-remedies-696535.html