सोमेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी रेखा आर्या के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने जनसभा में मौजूद जनता से विकास के कई वायदे किए।
शुक्रवार को स्टेडियम में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी ने डॉ. कलाम को राष्ट्रपति बनाकर मुसलमानों का सम्मान बढ़ाया है। कांग्रेस ने मुसलमानों का सिर्फ वोट के लिए प्रयोग किया। महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा कांग्रेस को खत्म कर दो, अब राहुल गांधी देश को कांग्रेसमुक्त करके रहेंगे। पीएम जनधन योजना सहित केन्द्र की योजनाओं को रावत अपनी बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मां-बहिनों के आंसू पोंछे और उज्ज्वला योजना के तहत लाखों गरीबों को गैस कनेक्शन दिए।