भारत ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए तीसरे निणार्यक ट्वेंटी-20 मुकाबले में बुधवार को इंग्लैंड को 75 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारत की इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने कप्तान के रूप में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। विराट कोहली भारत के ऐसे पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तानी संभालते ही तीनों फार्मेट की सीरीजों पर कब्जा जमाया है। विराट की कप्तानी में भारत ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 और वनडे सीरीज 2-1 से जीतने के बाद ट्वेंटी-20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमाया है।
http://www.livehindustan.com/news/cricket/article1-virat-kohli-captaincy-record-series-win-over-england-in-all-3-formats-688088.html