the fire scorched the five,refferred in critical condition in bihar

Hindustan Live 2018-02-08

Views 4

बिहार के औरंगाबाद शहर के चित्तौड़ नगर मुहल्ला में सोमवार की सुबह एक घर में गैस सिलेंडर से लगी आग से 5 लोग झुलस गए। घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार देव प्रखंड के खड़िहा के धर्मेंद्र सिंह अजीत सिंह के मकान में किराये पर रहते हैं।

सुबह में गैस खत्म होने पर दूसरे गैस सिलेंडर को चेक करने के लिए मिस्त्री को बुलाया गया और उसने माचिस की तीली जला कर यह देखना चाहा कि गैस लीक हो रही है या नहीं। इसी दौरान जोर का धमाका हुआ और खिड़की दरवाजे उड़ गए। इस विस्फोट में धर्मेंद्र सिंह, उनकी साली सरिता देवी, 12 वर्षीय बच्ची जसी कुमारी, 10 वर्षीय साहिल कुमार और मिस्त्री मंटू कुमार घायल हो गए। सरिता देवी अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां रहती थी। दुर्घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ लग गई और घायलों को इलाज के लिए भिजवाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि धर्मेंद्र सिंह के घर में जो गैस सिलेंडर था वह रविवार को खत्म हो गया था। नया गैस सिलेंडर लाया गया था जो लीक कर रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form